Rahul Gandhi served tea: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ धाम पहुंचे थे। वे यहां तीन दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। इसके बाद वे यहां राहुल एकदम अलग अंदाज में नजर आएं।
पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यहां पहुंचे भक्तों को चाय और प्रसाद बांटा। इस दौरान उन्होंने खुद भी चाय का जायका का लुफ्त लिया।
अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा देते @RahulGandhi जी
केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड pic.twitter.com/CSpRlIKcsb पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
आपको बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को केदारनाथ मंदिर पहुंचे थे यहां उन्होंने बाबा केदारनाथ की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बाबा के धाम पहुंचे भक्तों को चाय पिलाई। उनसे बातचीत की। तीर्थयात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई और सेल्फी ली। इसका वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने भक्तों के साथ इन तस्वीरों को शेयर किया है।
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का स्थानीय कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राहुल गांधी दिल्ली से देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। कांग्रेस ने राहुल की केदारनाथ यात्रा को निजी और आध्यात्मिक कार्यक्रम बताया है।