नई दिल्ली। कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को एक्स पोस्ट पर वीडियो भारतीय जनता पार्टी (BJP) व केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) पर बड़ा निशाना साधा है। कहा कि टीवी-रेडियो हर जगह, गूंजती रही ‘झूठ की वाणी’,थम गए तरक्की के पहिए, ठप पड़ गई ‘विकास की गाड़ी’। परिवर्तन की आहट सुनिए, कांग्रेस को चुनिए।
पढ़ें :- संसद की कार्यवाही तो खत्म हो गई, लेकिन मुद्दा खत्म नहीं हुआ : अखिलेश यादव
टीवी-रेडियो हर जगह,
गूंजती रही ‘झूठ की वाणी’,थम गए तरक्की के पहिए,
ठप पड़ गई ‘विकास की गाड़ी’।परिवर्तन की आहट सुनिए,
कांग्रेस को चुनिए। pic.twitter.com/acw7G9emF6— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2024
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने धक्का-मुक्की मामले में राहुल का किया समर्थन; बोलीं- वे कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि फर्क साफ है! कांग्रेस की गारंटी हिंदुस्तानियों की सरकार। महिलाओं को 8,500 रुपये प्रतिमाह, युवाओं को एक लाख/साल की नौकरी,30 लाख रिक्तियों पर भर्ती और किसानों को MSP कानूनी गारंटी। वहीं दूसरी तरफ मोदी की गारंटी
है अडानियों की सरकार। देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में,चंदे के धंधे वाली वसूली गैंग, संविधान और लोकतंत्र खत्म और किसान पाई-पाई का मोहताज। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लिखा कि कांग्रेस हिंदुस्तान में करोड़ों लखपति बनाएगी और मोदी जी जानते हैं कि इलेक्शन उनके हाथ से निकल गया है।
कांग्रेस की गारंटी : हिंदुस्तानियों की सरकार
महिलाओं को ₹8,500/माह युवाओं को ₹1 लाख/साल की नौकरी 30 लाख रिक्तियों पर भर्ती किसानों को कानूनी MSP मोदी की गारंटी : अडानियों की सरकार
पढ़ें :- शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन नहीं चली लोकसभा की कार्यवाही; हंगामें के बाद सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित
– देश की संपत्ति अरबपतियों की जेब में
– चंदे के धंधे वाली वसूली गैंग
– संविधान और…— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 25, 2024