नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी हमले एक दूसरे पर तेज हो गए हैं। विपक्ष की तरफ से लगातार भाजपा सरकार पर हमले बोले जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भाजपा प्रमुख विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर और हर स्वतंत्र आवाज़ को दबाकर वो विपक्ष को जायज़ ढंग से चुनाव तक नहीं लड़ने देना चाहती।
पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, नरेंद्र मोदी लोकतंत्र का गला दबाकर जनता से अपनी पसंद की सरकार चुनने का विकल्प छीन लेना चाहते हैं। एक तरफ जहां ‘चंदे का धंधा’ कर रही भाजपा देश में ‘वसूली सरकार’ चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रमुख विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ कर, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल कर और हर स्वतंत्र आवाज़ को दबाकर वो विपक्ष को जायज़ ढंग से चुनाव तक नहीं लड़ने देना चाहती।
इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, जो भाजपा के साथ नहीं-उसे जेल, जो भाजपा को चंदा दे-उसे बेल, प्रमुख विपक्षी दल के साथ-नोटिस का खेल, इलेक्टोरल बॉण्ड के लिए- ब्लैकमेल…ऐसा लगता है देश में सरकार नहीं, कोई आपराधिक गैंग चलाया जा रहा हो। इस झूठी, अहंकारी और भ्रष्ट सरकार का सच बताने के लिए कल INDIA गठबंधन दिल्ली में एक बड़ी सभा करने जा रहा है। यह लड़ाई भाजपा और जनता के अधिकारों के बीच है, जिसमें हम जनता के साथ खड़े हैं। लोकतंत्र की जीत में ही, INDIA की जीत है।