Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी साधा निशाना, पूछा-ज्यादातर तानाशाहों के नाम M से ही क्यों होते हैं?

राहुल गांधी ने बिना नाम लिए पीएम मोदी साधा निशाना, पूछा-ज्यादातर तानाशाहों के नाम M से ही क्यों होते हैं?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। म्यांमार में हुए तख्तापलट को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ज्यादातर तानाशाहों के नाम अंग्रेजी में एम और हिंदी में म अक्षर से क्यों शुरू होता है। इस सवाल के साथ राहुल गांधी ने कई तनाशाहों के नाम भी गिनाए हैं।

पढ़ें :- सीएम योगी ने बस्ती मंडल के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये ये दिशा-निर्देश
पढ़ें :- सीएम योगी के निर्देश पर अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 8 जुलाई से अभियान चलाएगा परिवहन विभाग

बता दें कि म्यामांर में तख्तापलट करने वाले सेना प्रमुख का नाम मिन आंग ह्लाइंग है, जो अंग्रेजी के एम अक्षर से ही शुरू हो रहा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, आखिर ज्यादातर तानाशाहों का नाम एम से ही क्यों शुरू होता है?

साथ ही राहुल गांधी ने मार्कोस, मुसोलिनी, मिलोसेविच, मुबारक, मोबुतु, मुशर्रफ और माइकॉम्बेरो का नाम भी गिनाया। बता दें कि, मार्कोस का पूरा नाम फर्डिनेंड इमैनुएल एड्रैलिन मार्कोस था, जो फिलिपींस का राष्ट्रपति बना। उसने सैन्य तानाशाही वाले कई कड़े और बर्बर कानूनों का इस्तेमाल किया।

 

Advertisement