नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) पर हमलावर रहते हैं। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर राहुल गांधी मोदी सरकार को घेरते रहते हैं। इस बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर रुपये में हो रही गिरावट को लेकर निशाना साधा है।
पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि, सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है। दरअसल, राहुल गांधी ने ये हमला उस समय बोला जब रुपया एक बार फिर अपने नए निचले स्तर पर पहुंच गया। बाजार खुलने के बाद रुपया 22 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 78.59 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।
“सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा।” – ये बात किसने कही थी?
देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को गिरफ़्तार करने के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा।
मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है। pic.twitter.com/VMC5I5X8H7
पढ़ें :- GST Council Meeting : अब पुरानी कार खरीदने पर देना होगा 18% जीएसटी, जानिए आप पर क्या होगा असर
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 28, 2022
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘सरकार और रुपए के बीच में कॉम्पिटिशन चल रहा है, किसकी आबरू तेज़ी से गिरती चली जा रही है, कौन आगे जायेगा।” – ये बात किसने कही थी? देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ती हालत को गिरफ़्तार करने के लिए भाषण के बदले शासन पर ध्यान देना होगा। मगर ये प्रधानमंत्री के बस की बात नहीं है।’