नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच गंगा नदी में मिल रहे शवों को लेकर सियासत भी गर्म है। विपक्ष इसको लेकर सरकार को घेरने में जुटी है। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गंगा नदी में मिल रहे शवों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।
पढ़ें :- प्रेमानंद जी महाराज का नास्तिक भी करते हैं गुणगान, 17 साल पहले फेल चुकी किडनी का कर चुके हैं नामकरण, एक का कृष्ण और दूसरे का राधा नाम रखा
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘गंगा मां की रेत से दिखता हर शप का कपड़ा कहता है कि उसी रेत में सर दफनाए मोदी सिस्टम रहता है!’ बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश की स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गईं हैं। इसको लेकर राहुल गांधी अक्सर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहते हैं।
इससे पहले उन्होंने बुधवार को भी वैक्सीन की कमी और कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े बढ़ने को लेकर केंद्र पर हमला बोला था। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘वैक्सीन कम होती जा रही हैं और कोविड मृत्यु बढ़ती जा रही हैं। केंद्र सरकार की नीति- ध्यान भटकाओ, झूठ फैलाओ, शोर मचाकर तथ्य छुपाओ।’