Rahul Gandhi’s comment on Jay Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का अगला चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। इसी बीच जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर विपक्ष के नेता उन पर तंज कस रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह पर हमला बोला है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने मंच से कहा, “सारे चीजें और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं। अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, “6-7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी।” कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में राहुल की इस टिप्पणी का वीडियो शेयर किया है।
सारे बिजनेस देश के 3-4 लोगों को ही मिलते हैं।
अमित शाह के बेटे ने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया, वो क्रिकेट का इंचार्ज बन गया है।
: नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi
पढ़ें :- माधव राव सिंधिया की प्रतिमा से अपमान पर कांग्रेस, बोली- ज्योतिरादित्य जी उम्मीद है आपको याद होगा कि जो जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है...
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/wUylZ7QSul — Congress (@INCIndia) September 4, 2024
इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर तंज कसा था। ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट में लिखा था, “बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री!! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, लेकिन आईसीसी चेयरमैन बन गया है – यह पद अधिकांश राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है!! आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देता हूं! प्रशंसा!! ”
Congratulations, Union Home Minister!!
पढ़ें :- Video : जब अचानक रामजी पोहेवाले की दुकान पर पहुंचे राहुल गांधी, उनकी समस्याओं को जाना और समाधान को लेकर की चर्चा
Your son has not become a politician, but has become the ICC Chairman – a post much much more important than most politicians'!! Your son has indeed become very very powerful and I congratulate you on his this most elevated achievement…
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) August 29, 2024