Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Jay Shah को लेकर राहुल गांधी का गृहमंत्री पर बड़ा हमला, बोले- कभी बैट नहीं उठाया लेकिन क्रिकेट के इंचार्ज बन गए

Jay Shah को लेकर राहुल गांधी का गृहमंत्री पर बड़ा हमला, बोले- कभी बैट नहीं उठाया लेकिन क्रिकेट के इंचार्ज बन गए

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi’s comment on Jay Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बेटे और बीसीसीआई सचिव जय शाह को हाल ही में आईसीसी का अगला चेयरमैन चुना गया है। वह 1 दिसंबर 2024 से आईसीसी चेयरमैन का कार्यभार संभालेंगे। इसी बीच जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर विपक्ष के नेता उन पर तंज कस रहे हैं। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बाद इस मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमित शाह पर हमला बोला है।

पढ़ें :- राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर भड़के अजय माकन, पुलिस से की शिकायत

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने मंच से कहा, “सारे चीजें और सारे बिजनेस इन तीन चार लोगों को मिलते हैं। अमित शाह के जो बेटे हैं उन्होंने कभी क्रिकेट बैट नहीं उठाया लेकिन वो क्रिकेट के इंचार्ज बन गए हैं।’ इसके बाद उन्होंने कहा, “6-7 लोग देश को चला रहे हैं और सोचते हैं हिंदुस्तान की जनता, जम्मू कश्मीर की जनता और बाकी स्टेट की जनता चुप रहेगी।” कांग्रेस ने अपने एक्स पोस्ट में राहुल की इस टिप्पणी का वीडियो शेयर किया है।

इससे पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी जय शाह के आईसीसी चेयरमैन चुने जाने पर तंज कसा था। ममता बनर्जी ने एक्स पोस्ट में लिखा था, “बधाई हो, केंद्रीय गृह मंत्री!! आपका बेटा राजनेता नहीं बना है, लेकिन आईसीसी चेयरमैन बन गया है – यह पद अधिकांश राजनेताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है!! आपका बेटा वास्तव में बहुत शक्तिशाली हो गया है और मैं आपको उसकी इस सर्वोच्च उपलब्धि पर बधाई देता हूं! प्रशंसा!! ”

Advertisement