Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. राहुल गांधी की विशेष प्रेस वार्ता स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला

राहुल गांधी की विशेष प्रेस वार्ता स्थगित, इस वजह से लिया गया फैसला

By Abhimanyu 
Updated Date

Rahul Gandhi’s press conference postponed: लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12.30 बजे दिल्ली के इंदिरा भवन में प्रेस वार्ता करने वाले थे, लेकिन इस विशेष प्रेस वार्ता को जेएमएम संस्थापक और झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन के निधन के कारण स्थगित कर दी गयी है। कांग्रेस नेता पवन खेरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

कांग्रेस प्रवक्ता पावन खेरा ने सोमवार को एक्स पोस्ट में लिखा, “‘गुरुजी’ श्री शिबू सोरेन जी के दुखद निधन की वजह से आज श्री राहुल गांधी की विशेष प्रेस वार्ता स्थगित की जाती है।” झारखंड के पूर्व सीएम और जेएमएम के संस्थापक संरक्षक शिबू सोरेन के निधन पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “…मैंने कल्पना जी (कल्पना सोरेन) को मैसेज किया है। यह हम सभी के लिए बहुत दुखद खबर है। हम परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं, हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।”

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, “झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और JMM के वरिष्ठ नेता शिबू सोरेन जी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुख हुआ। आदिवासी समाज की मज़बूत आवाज़, सोरेन जी ने उनके हक़ और अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। झारखंड के निर्माण में उनकी भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा। हेमंत सोरेन जी और पूरे सोरेन परिवार के साथ-साथ गुरुजी के सभी समर्थकों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।”

Advertisement