दोस्तों जुलाई महीने में बहुत कुछ बदल गया है बैंक हो या किसी भी प्रकार का कर हो हर विभाग ने अपने कुछ नये नियम लागू किये है। वहीं रेलवे ने भी अपने नियम में कुछ बदलाव किये है अब उन्हीं यात्रियों को तत्काल टिकट मिलेगा, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक है। जुलाई से ओटीपी आधारित प्रमाणीकरण जरूरी हो गया है, जो आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आएगा। रेलवे एजेंट तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक टिकट नहीं बुक कर पाएंगे। वहीं अब पैन कार्ड आवेदन के लिए भी आधार कार्ड जरूरीहोगया है।
पढ़ें :- Toxic Cough Syrup Scandal : UPSTF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज
बिना आधार कार्ड के अब लोग पैन कार्ड नहीं बनवा सकेंगे। जिनके पास पहले से पैन कार्ड है, उन्हें भी 31 दिसंबर, 2025 तक पैन को आधार से लिंक कराना होगा। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपका पैन 1 जनवरी, 2026 से निष्क्रिय हो जाएगा। इसलिये सारे काम छोड़ कर सबसे पहले अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना तो आप अपना आधार कार्ड बनवा लें यह सबसे जरुरी है।