नई दिल्ली। इन दिनों पूरे भारत में अलग—अलग हिस्सों में बरसात ने कहर मचा रखा है। पहाड़ों, राजस्थान व यूपी बिहार में तो बरसता कहर कर ही रही है वहीं मुबंई और दिल्ली भी इससे अछूते नहीं हैं । आज दिल्ली में झमाझम बरसात हो रही है। बारिश के चलते एक बार फिर जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहर के कई इलाकों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है।
पढ़ें :- “सेवा भारती ने स्कूली बच्चों में जगाई जागरूकता—बाल विवाह रोकने का दिया सशक्त संदेश”
इस बारिश ने दिल्ली के कनॉट प्लेस को पानी—पानी कर दिया है। यहां की सड़कें पानी से लबालब हैं जिसके चलते वाहन चालकों को निकलने में दिक्कते आ रहीं हैं। बरसात इस कदर हो रही है कि बारिश का पानी कई दुकानों के अंदर तक घुस गया जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग के ने बताया है कि दिल्ली में आज दिन भर बादल छाए रहेंगे और मध्यम बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में यहां 8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। शहर में न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का आसार हैं।