मुंबई: बॉलीवुड एलट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को सॉफ्ट पोर्नोग्राफ़ी फिल्म बनाने और एप पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। मुंबई क्राइम पुलिस ने इसके जांच ज़ोरों पर चल रहीं हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर राज की ग्रुप चैट वायरल हुई जिसने कई बड़े खुलासे हुए। इतना ही नहीं एच अकाउंट्स नामक एक ग्रुप के व्हाट्सएप चैट की तस्वीरें वायरल हो गईं।
पढ़ें :- Rakul Preet Singh hot pic: 'Blush Pink' Outfit में रकुल प्रीत सिंह ने शेयर की हॉट तस्वीरें
इतना ही नहीं, ऐसा दावा किया गया कि इस ग्रुप में राज कुंद्रा भी जुड़े हुए थे। अब ऐसी ही एक और चैट सामने आई है, जिसे देख फैंस के होश उड़ जाएंगे। आपको बता दें, बीते साल 18 नवंबर को गूगल प्ले के पॉलिसी वॉयलेशन के चलते राज कुंद्रा के ऍप्लिकेशन Hotshots डिजिटल को ससपेंड कर दिया गया था
एक न्यूज़ में छपी रिपोर्ट के अनुसार चैट बताती है कि राज कुंद्रा को पहले ही इस बात का अंदाजा था। राज कुंद्रा और उनकी टीम ने इसके लिए प्लान B भी तैयार कर रखा था। एप्लिकेशन ससपेंड (Application suspend) होने से भी राज कुंद्रा को कोई परेशानी नहीं हुई।
शुरू हुआ Raj Kundra का Plan B
इतना ही नहीं राज कुंद्रा आगे लिखते हैं, ‘Plan B शुरू होते ही ज्यादा से ज्यादा दो से तीन हफ्तों में नया एप्लिकेशन IOS और Android पर लाइव हो जाएगा।’ इस पर हॉटशॉट्स डिजिटल में डिजिटल मार्केटिंग करने वाला रॉब कहता है, ‘जब तक नया एप नहीं आ जाता तब तक हम सारी बोल्ड फिल्मों को डीएक्टिवेट कर देते हैं और प्ले स्टोर से एप्लिकेशन को रिस्टोर करने की अपील करते हैं।’
पढ़ें :- गुरुचरण सिंह ने 19 दिनों से नहीं खाया खाना, दोस्त ने किया खुलासा कहा- उनपर ब्लैक मैजिक...