Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब वोटिंग 25 नवंबर को

Rajasthan Assembly Elections 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीख बदली, अब वोटिंग 25 नवंबर को

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajasthan Assembly Elections 2023 : चुनाव आयोग (Elections Commission) ने बुधवार को राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) की तारीख में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। राजस्थान में 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को मतदान होगा। हालांकि, वोटों की गिनती 3 दिसंबर को ही होगी। दरअसल, विभिन्न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी।

पढ़ें :- 'महादेव ऐप' और 'लाल डायरी' मामले में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज कराएं जांच , ताकि बीजेपी की साजिश का हो सके पर्दाफाश: अशोक गहलौत

चुनाव आयोग (Elections Commission) ने बड़े पैमाने पर शादियों और सामाजिक कार्यक्रमों का हवाला देते हुए राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections)  की तारीख बदल दी है। अब 23 नवंबर की जगह पर 25 नवंबर को प्रदेश में वोटिंग होगी।

पढ़ें :- कांग्रेस सरकार के लिए भ्रष्टाचार से बड़ा कुछ भी नहीं है, इनके लिए परिवारवाद ही सबकुछ...राजस्थान में बोले पीएम मोदी

चुनाव आयोग (Elections Commission) ने एक बयान में बताया कि मतदान की तारीख में बदलाव के लिए विभिन्न दलों और सामाजिक संगठनों द्वारा बड़े पैमाने पर आवेदन मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया। हालांकि, हम आपको बता दें कि राजस्थान में महज वोटिंग की तारीख ही बदली है। इसके अलावा नामांकन दाखिल करने, नामांकन वापस लेने और मतगणना की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Advertisement