Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां तेज, इन विधायकों का मंत्री बनना तय

Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां तेज, इन विधायकों का मंत्री बनना तय

By शिव मौर्या 
Updated Date

Rajasthan Cabinet: राजस्थान में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के शपथ के बाद मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मं​त्रिमंडल गठन को लेकर जेपी नड्डा के घर पार्टी नेताओं की बैठक हुई, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- Milkipur Bypoll 2025 : अवधेश प्रसाद ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप, बोले -' मर्यादापुरुषोत्तम राम की धरती पर लोकतंत्र की हो रही है लूट '

बताया जा रहा है कि, मंत्रिमंडल का विस्तार आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए किया जाएगा। इसके साथ ही केंद्रीय नेतृत्व युवा और अनुभवी विधायकों के नेतृत्व को तरजीह देगा। ऐसे में कुल 11 से 15 केबिनेट मंत्री बनाये जाने की संभावना है जबकि बाक़ी मंत्रियों के राज्य मंत्री के तौर पर शामिल किया जाएगा।

गौरतलब है कि, राजस्थान विधानसभा के लिए हाल ही में हुए चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया था। पार्टी ने 115 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई थी। इसके अलावा बीएसपी 2 सीटें जीतने में कामयाब रहीं, जबकि 13 सीट अन्य खाते में गई थीं।

Advertisement