HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:धूमधाम से मनाया जायेगा बजरंगबली की 18वां स्थापना दिवस,तैयारी जोरो पर

नौतनवा:धूमधाम से मनाया जायेगा बजरंगबली की 18वां स्थापना दिवस,तैयारी जोरो पर

नौतनवा:धूमधाम से मनाया जायेगा बजरंगबली की 18वां स्थापना दिवस, तैयारी जोरो पर

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: भारतीय सीमा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात नौतनवा में स्थित माता बनैलिया मंदिर में स्थापित श्री श्री बजरंगबली की 18वां प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने की तैयारी जोर-शोर पर चल रही है।

पढ़ें :- बौद्ध स्थल देवदह का फिर होगा उत्खनन,तैयारियां तेज

कार्यक्रम के संयोजक राज सिंह तथा संजय अग्रवाल ने बताया कि 11 फरवरी दिन मंगलवार को प्रातः 10:00 बजे से श्री बजरंगबली की मूर्ति श्रृंगार और आरती,1 बजे से संगीतमय सुंदरकांड, हवन 4 बजे, 7 बजे से सवामनी प्रसाद एवं सार्वजनिक भंडारा,शाम 6:00 बजे से श्री हनुमान भजन चौकी जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

हनुमान भजन के लिए भजन सम्राट नंदू मिश्रा, कानपुर से मन्नत शर्मा,गोरखपुर से दिव्या,नौतनवा से प्रमोद चंचल, रामजी त्रिपाठी,अंबिका त्रिपाठी महिला पुरुष भजन गायकों को बुलाया गया है। जो भजन प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...