Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Rajasthan CM Oath Ceremony : सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल ने धोए माता-पिता के पैर, लिया आशीर्वाद

Rajasthan CM Oath Ceremony : सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल ने धोए माता-पिता के पैर, लिया आशीर्वाद

By अनूप कुमार 
Updated Date

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma Oath : राजस्थान के मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर शपथ ग्रहण करेंगे। भजनलाल शर्मा ने आज शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने माता-पिता के पैर को धोकर उनका आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने माता पिता को फूलों की माला पहनाई। शपथ ग्रहण समारोह से पहले भजन लाल ने जयपुर में संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की। इसके अलावा दीया कुमारी प्रेमचंद बैरावा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जयपुर पहुंच चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर आएंगे।

पढ़ें :- चुनाव आयोग को केजरीवाल ने लिखा पत्र, कहा-अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे बीजेपी नेता, दर्ज हो FIR

आज यानी 15 दिसंबर को ही भजनलाल शर्मा का जन्मदिन भी है। आज वह 56 साल के हो गए हैं। ऐसे में वह पहले सीएम होंगे जो अपने जन्मदिन के दिन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

भजनलाल शर्मा पहली बार विधायक बने हैं। उन्हें मंगलवार को पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों राजनाथ सिंह, सरोज पांडे और विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा विधायक दल की बैठक में मनोनीत मुख्यमंत्री घोषित किया गया था। वसुंधरा राजे ने उनका नाम विधायक दल के नेता के तौर पर प्रस्तावित किया था।

Advertisement