Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राजस्थान: 20 जिलों के 90 निकायों की मतगणना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार

राजस्थान: 20 जिलों के 90 निकायों की मतगणना में कांग्रेस की बढ़त बरकरार

By शिव मौर्या 
Updated Date

जयपुर। राजस्थान में 20 जिलों के 90 निकायों के चुनावों की मतगणना में सत्ताधारी कांग्रेस ने बढ़त दर्ज की है। घोषित परिणामों के मुताकि, कांग्रेस के 1197 वार्ड सदस्यों ने जीत दर्ज की है तो वहीं विपक्षी भाजपा 1140 सीटों पर जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर है।

पढ़ें :- Merry Christmas: राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को दी क्रिसमस की बधाई; शेयर किया खास वीडियो

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 90 स्थानीय निकायों के 3035 वार्ड में से 3034 वार्ड के घोषित परिणामों में से कांग्रेस ने 1197 वार्ड में जीत दर्ज की है। भाजपा ने 1140 वार्ड में और 634 वार्ड में निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं 46 वार्ड में एनसीपी, 13 वार्ड में आरएलपी, तीन वार्ड में सीपीआई (एम) और एक पर बसपा के वार्ड सदस्य ने जीत दर्ज की है।

राज्य के 20 जिलों अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर के 90 निकायों (एक नगर निगम, नौ नगर परिषदों और 80 नगर पालिकाओं) में गुरुवार को मतदान हुआ था।

Advertisement