Rajasthan Crime: राजस्थान के उदयपुर में बदमाशों ने पुलिस पर हमला किया है, जिसमें 7 जवान घायल हो गए हैं। पुलिस रानिया गैंग के एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए मांडवा इलाके में छापेमारी करने गई थी। तभी बदमाशों ने पुलिस की टीम पर अटैक कर दिया।
पढ़ें :- UP Cabinet : योगी कैबिनेट ने उच्च शिक्षा को नई दिशा, लिए दो महत्वपूर्ण फैसले,एक और निजी विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी
इस मामले को लेकर उदयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा ने कहा कि यह घटना गुरुवार की है, जब हमारी टीम दबिश के लिए मौके पर पहुंची थी तभी पुलिस की टीम पर चाकुओं और पत्थरों से हमला किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पुलिस से एसएलआर राइफल और पिस्तौल भी छीनने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक धटना में गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक सिपाही मनोज की हालत गंभीर बनी हुई है। आईजी लांबा एसपी विकास शर्मा के साथ उदयपुर के अस्पताल पहुंचे और कहा कि पुलिस मांडवा गई थी, जहां लूट का मामला सामने आया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपियों ने इलाके में पहाड़ की ढलान पर बने मकानों में शरण ली हुई है।