चेन्नई। साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth) अब पूरी तरह ठीक हो गए हैं और अस्पताल से भी छुट्टी मिल गई है। रजनीकांत (Rajinikanth) के बीमारी की खबर ने उनके फैन्स को तगड़ धक्का दिया था। रजनीकांत (Rajinikanth) के बीमार होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से लेकर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (Tamil Nadu CM MK Stalin) तक ने उनके जल्द ही ठीक होने की कामना की थी। अब अस्पताल से घर पहुंचते ही रजनीकांत (Rajinikanth) ने सभी का धन्यवाद दिया है। इतना ही नहीं रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक भावुक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें उन्होंने राजनेताओं से लेकर फैन्स का उनके जल्द ही ठीक होने की प्रार्थनाओं का शुक्रिया कहा है।
पढ़ें :- Dhurandhar Box Office New Records : 800 करोड़ क्लब में हो गई 'धुरंधर' की एंट्री, पांचवें वीकएंड में फिल्म ने दर्ज किए यह दो नए रिकॉर्ड
रजनीकांत (Rajinikanth) ने तमिल भाषा में शेयर किए इस नोट में लिखा, ‘मैं राजनेताओं, सिनेमा के सहकर्मियों, अपने दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया करता हूं। मीडिया के लोगों का भी दिल से धन्यवाद। साथ ही उन सभी का धन्यवाद जिन्होंने मेरी जल्द ठीक होने के लिए दुआएं की हैं। इसके साथ ही सबसे खास धन्यवाद मेरे फैन्स के लिए जिन्होंने मुझे सब कुछ दिया है।
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 4, 2024
पढ़ें :- भोजपुरी के सिंगर-एक्टर पवन सिंह के जन्मदिन पर पत्नी ज्योति ने दी बधाई, बोलीं- ‘भगवान आपकी सारी कामनाएं पूरी करें’
बता दें कि साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (South Superstar Rajinikanth) को बीते 30 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रजीनांत के दिल से जुड़ी एक नस में सूजन आ गई थी। जिसके बाद उनका अस्पताल में इलाज किया गया। यहां बिना सर्जरी के उनका इलाज करीब 3 दिनों तक चलता रहा। अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। नॉनसर्जिकल प्रोसीजर (Non-Surgical Procedure) के तहत नस की सूजन कम कर दी गई। अब रजनीकांत (Rajinikanth) पूरी तरह से ठीक हैं और घर भेज दिए गए हैं। अपने घर से ही रजनीकांत (Rajinikanth) ने सभी का धन्यवाद किया है।
10 अक्तूबर को रिलीज हो रही रजनीकांत की फिल्म
बता दें कि रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म वेट्टियन आने वाले 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में रजनीकांत (Rajinikanth) के साथ अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) और अमिताभ बच्चन 33 साल बाद फिर से बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों साल 1991 में आई फिल्म ‘हम’ में साथ काम करते हुए दिखे थे। अभ ये दोनों सुपरस्टार इस फिल्म में भी आमने-सामने होंगे।