राजनांदगाव। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) रविवार को छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर पहुंची हैं। राजनांदगाव (Rajnandgaon) में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने BJP के नेता कह रहे हैं कि हम संविधान बदल देंगे। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम संविधान नहीं बदलेंगे। ये एक साजिश है। जिसमें नरेंद्र मोदी खुद तो इस बात से इंकार करते हैं, लेकिन अपने नेताओं से जानबूझकर ऐसी बातें कहलवा रहे हैं। अगर इनको मौका मिला तो ये संविधान बदलने की कोशिश करेंगे, आपके अधिकारों को छीन ले जाएंगे।
पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की
LIVE: Smt. @priyankagandhi ji addresses the public in Rajnandgaon, Chhattisgarh. https://t.co/cjhrIwnivu
— Congress (@INCIndia) April 21, 2024
प्रियंका गांधी ने कहा कि देश में 10 साल से मोदी जी की सरकार है, लेकिन आपका जीवन कितना बदला, क्या आपकी तरक्की हुई? मीडिया दिखाती है कि नरेंद्र मोदी दुनिया में हो रहे युद्धों को रुकवा सकते हैं। अगर नरेंद्र मोदी ये सब कर सकते हैं, तो उन्होंने बेरोजगारी कम क्यों नहीं की? महंगाई क्यों नहीं घटाई? अब या तो वे इतने ताकतवर नहीं हैं, या महंगाई-बेरोजगारी घटाने की उनकी नीयत नहीं है।
पढ़ें :- प्रियंका गांधी ने बैग का जवाब बैग से दिया, अब बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों की रक्षा के लिए उठाया झोला
उन्होंने कहा कि आप इंदिरा गांधी जी का बहुत आदर करते हैं, क्योंकि वे आपके बीच आईं और आपकी तकलीफों को समझा। आपको आपके पट्टे लौटाने की कोशिश की, आपको आपके अधिकार दिए, लगातार आपके जीवन को बेहतर करने का काम किया। इंदिरा जी ने कभी भी दिखावे की राजनीति नहीं की, लेकिन अफसोस कि आज देश में कुछ लोग सिर्फ दिखावे की राजनीति कर रहे हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि आप दो बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों को अपने मन में रखें। पहला- देश में कैसी राजनीति हो रही है, आपका भविष्य कैसा होगा? दूसरा- आपके जो संघर्ष हैं, उसकी कोई सुनवाई है या नहीं? महंगाई इतनी ज्यादा है कि घर के लोग कमा रहे हैं, लेकिन जरूरतें पूरी नहीं हो रही। आज देश में 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, पढ़ने लिखने के बावजूद युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।
आपका यह क्षेत्र प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर है। आप मेहनती लोग हैं, जिन्होंने इस प्रदेश को बनाया है। देश के किसानों, आदिवासियों की मेहनत के बल पर ये देश बना है। हम सब एकजुट हुए, गांधी जी ने हमारा नेतृत्व किया और फिर आजादी हासिल की। देश आजाद हुआ तो संविधान बना और उससे हमें कई अधिकारे मिले, जिनमें से एक वोटिंग का अधिकार भी था।