लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह (BJP candidate Rajnath Singh) ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि श्री सिंह को लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।अगर वह जीतते हैं तो इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेंगे।
पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
My gratitude to the people of Lucknow for turning out in record numbers during today’s roadshow. The blessings of the people give me strength to serve them and the nation. Thank you! pic.twitter.com/kdB7hp3TTj
— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 29, 2024
नामांकन के लिए आयोजित रोड शो के पहले उन्होंने शहर के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और फिर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रोड शो शुरू किया। रोड शो में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वो जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए। लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।
पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी
Massive Roadshow in Lucknow.
https://t.co/NNOCACTClL— Rajnath Singh (मोदी का परिवार) (@rajnathsingh) April 29, 2024
रोड शो के दौरान एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दे दिया गया। हालांकि, इस दौरान भारी भीड़ होने से हजरतगंज, कैसरबाग और कैंट में जाम लग गया। केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया। हजरतगंज की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया गया बैरिकेटिंग लगा दी गई है।