Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने उतरे राजनाथ सिंह, दाखिल कर दिया नामांकन

लखनऊ लोकसभा सीट से हैट्रिक लगाने उतरे राजनाथ सिंह, दाखिल कर दिया नामांकन

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। केंद्रीय रक्षामंत्री व लखनऊ लोकसभा सीट (Lucknow Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह (BJP candidate Rajnath Singh) ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया है। बता दें कि श्री सिंह को लगातार तीसरी बार लखनऊ सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।अगर वह जीतते हैं तो इस सीट पर जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहेंगे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

नामांकन के लिए आयोजित रोड शो के पहले उन्होंने शहर के हनुमान सेतु मंदिर में दर्शन-पूजन किया। उन्होंने भगवान शिव पर जलाभिषेक किया और फिर हनुमान जी से आशीर्वाद प्राप्त कर रोड शो शुरू किया। रोड शो में उनके समर्थकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया और वो जीत के लिए आश्वस्त दिखाई दिए। लखनऊ लोकसभा सीट भाजपा के लिए सुरक्षित सीट मानी जाती है।

पढ़ें :- BJP युवाओं को नौकरी दे नहीं सकती, लेकिन परीक्षा फॉर्म पर 18 प्रतिशत GST वसूल कर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रही : प्रियंका गांधी

रोड शो के दौरान एंबुलेंस को सुरक्षित रास्ता दे दिया गया। हालांकि, इस दौरान भारी भीड़ होने से हजरतगंज, कैसरबाग और कैंट में जाम लग गया। केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन के पास जाम लग गया। हजरतगंज की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया गया बैरिकेटिंग लगा दी गई है।

पढ़ें :- जितने भी गलत काम अपराध आज उत्तर प्रदेश में हो रहे हैं कहीं ना कहीं भाजपा के ही नेता उसके पीछे : अखिलेश यादव
Advertisement