Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rajya Sabha Elections 2024 : यूपी में 10 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी, योगी ने भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं की

Rajya Sabha Elections 2024 : यूपी में 10 राज्यसभा सीटों पर मतदान जारी, योगी ने भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं की

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rajya Sabha Election 2024 : राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) में यूपी की 10 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को जारी है। भाजपा (BJP) के आठ और सपा के तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है। भाजपा (BJP) ने आठवीं और सपा ने तीसरी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections)  के लिए सुबह 9 से मतदान शुरू हो गया है, मतदान शाम 4 बजे तक विधान भवन (Legislative Building) के तिलक हॉल (Tilak Hall) में होगा। मतदान के लिए तीन बूथ बनाए गए हैं। मतदाता सचिवालय के गेट नंबर 7 से प्रवेश करेंगे। विधान भवन के कक्ष नंबर 80 से मतदाता पर्ची प्राप्त कर मतदान के लिए तिलक हाल (Tilak Hall) जाएंगे। तिलक हॉल (Tilak Hall) में मतपत्र पर निर्वाचन आयोग (Election Commission) के विशेष पैन से मतदान करेंगे। मतदान के बाद शाम 5 बजे से मतगणना होगी।

पढ़ें :- जो इंडी गठबंधन अपनी लीडरशिप तय नहीं कर पा रहा है वे लोग हमारे बारे में क़यास लगाने का असफल प्रयास कर रहे हैं: राजनाथ सिंह

ये उम्मीदवार हैं मैदान में

भाजपा के सुधांशु त्रिवेदी, आरपीएन सिंह, अमरपाल मौर्य, नवीन जैन, तेजवीर सिंह, संजय सेठ, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद प्रत्याशी हैं। सपा ने जया बच्चन, रामजीलाल सुमन और आलोक रंजन को मैदान में उतारा है।

राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections)  में भाजपा के पास एनडीए (NDA) के घटक दलों के साथ समर्थित दलों के कुल 287 विधायकों का वोट है। पार्टी को वर्तमान स्थिति में आठ सीटें जीतने के लिए 296 मतों की आवश्यकता है। ऐसे में पार्टी को 9 अतिरिक्त मत चाहिए। वहीं, सपा को तीन सीटें जीतने के लिए 111 मतों की आवश्यकता है। सपा के पास कांग्रेस के दो विधायकों सहित कुल 108 वोट हैं। ऐसे में सपा को तीसरी सीट जीतने के लिए तीन अतिरिक्त वोट चाहिए। सूत्रों के मुताबिक दोनों ही दलों ने एक-दूसरे को खेमे में सेंधमारी ही हर संभव कोशिश की है। किसका प्रयास सफल रहता है यह तो मंगलवार रात मतगणना के बाद ही सामने आएगा।

सभी भाजपा प्रत्याशियों की विजय हेतु हार्दिक मंगलकामनाएं : सीएम योगी

पढ़ें :- कांग्रेस और राजद गठबंधन पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-लालू जी आपको 'लालटेन युग' में ले जाना चाहते हैं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राज्य सभा के द्विवार्षिक चुनाव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए आज विधान भवन, लखनऊ में मतदान किया।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: भाजपा ने इस सीट पर प्रत्याशी के नाम का किया एलान, देखिए लिस्ट

यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (UP Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections) पर कहा कि भाजपा को सभी विधायकों का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त है… हमारे आठों प्रत्याशी जीतेंगे।

मनोज पाण्डेय हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं : दयाशंकर सिंह  

यूपी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह (Minister Dayashankar Singh in UP government) ने कहा कि मनोज पाण्डेय (Manoj Pandey) हमेशा सनातन धर्म के पक्षधर रहे हैं। राम लला के दर्शन के लिए जब प्रस्ताव आया तब वे चाहते थे कि सभी लोग दर्शन के लिए जाएं लेकिन लोगों ने उसका विरोध किया। आज PM मोदी की नीतियों पर विश्वास कर वे निर्णय ले रहे हैं।

Advertisement