Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. राज्यसभा: मल्लिकार्जुन खड़गे गुलाम नबी आजाद के बाद बनेंगे विपक्ष के नेता

राज्यसभा: मल्लिकार्जुन खड़गे गुलाम नबी आजाद के बाद बनेंगे विपक्ष के नेता

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) का 15 फरवरी को राज्यसभा में कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राज्यसभा में विपक्ष के नेता होंगे। उन्हें विपक्ष का नेता नामित किया गया है। इस बात की जानकारी संगठन के महासचिव वेणुगोपाल ने दी।

पढ़ें :- टी20 विश्व कप में जीत के बाद टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने 125 करोड़ रुपये देने का किया एलान

इसके साथ ही वेणुगोपाल ने कहा कि इस बारे में राज्‍यसभा के सभापति वैंकेया नायडू को कांग्रेस ने जानकारी दी है कि पार्टी की तरफ से आजाद के रिटायर होने के बाद खड़गे को नामित किया गया है। आपको बता दें, राज्यसभा में विपक्ष के उप नेता आनंद शर्मा चाहते थे कि उन्हें विपक्ष का नेता बनाया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल, बताया जाता है कि मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी के बेहद करीबी हैं। हालांकि, पार्टी ने उन्हें 2019 में लोकसभा चुनाव में हार के बावजूद राज्यसभा में मौका दिया।

वहीं, कयास लगाए जा रहे हैं कि गुलाम नबी आजाद को एक बार फिर विपक्ष का नेता बनने का मौका मिल सकता है। मगर इसके लिए उन्हें दो महीने के बाद केरल से जीत कर आना होगा। दरअसल, केरल की तीन सीटें अप्रैल में खाली होने वाली हैं। ऐसे में कांग्रेस उसमें से एक को बरकरार रख सकती है। लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार आजाद के लिए केरल चुनाव जीतना आसान नहीं होगा।

Advertisement