Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सार्वजनिक शौचालय का ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया ने फीता काट किया उद्घाटन

सार्वजनिक शौचालय का ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया ने फीता काट किया उद्घाटन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

रतनपुर/ महाराजगंज: नौतनवां ब्लाक क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत भगवानपुर मे स्थित सार्वजनिक शौचालय का गुरुवार की सुबह 10 बजे नौतनवा ब्लाक प्रमुख राकेश मद्देशिया ने फीता काटकर उदघाटन किया। इस दौरान अपने सम्बोधन मे ब्लाक प्रमुख ने कहा की यह गांव सीमा से सटे है।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

यहां सार्वजनिक शौचालय का निमार्ण और उदघाटन होने से स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ अपने पडोसी मित्र राष्ट्र नेपाल जिससे रोटी व बेटी का रिस्ता है। जहां पडोसी देश नेपाल के लोग भी भगवानपुर कस्बे मे अपने आवश्यकता के अनुसार जरूरत की खरीदारी करने आते है।

ऐसी दशा मे यह सार्वजनिक शौचालय स्थानीय नागरिकों सहित पडोसी देश के लोगो के लिए भी खास है। वही सार्वजनिक शौचालय होने से नगर एव ग्राम पंचायत मे साफ सफाई एव प्रयावरण भी सुरक्षित रहता है।

जिससे हम सभी स्वास्थ्य एव निरोग रहेंगे। ब्लाक प्रमुख ने उपस्थित सभी लोगो से निवेदन किया कि आप सभी सार्वजनिक शौचालय का प्रयोग हमेशा करे। और लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी करे।

इस दौरान आर्चाय पंडित माधव तिवारी, गिरजा शंकर पान्डेय, आन्नद मिश्रा ग्राम प्रधान गणेश मद्देशिया विजय मद्देशिया दिलीप पान्डेय चंचल मिश्रा गणेश चन्द धनपत यादव अजय मोदनवाल राजाराम भारती कैलाशी देवी शोभा देवी तुफानी शर्मा सेराज खान सहित आदि मौजूद रहे।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Advertisement