Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कैलेंडर में चौधरी चरण सिंह की तस्वीर न होने पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- किसानों की जान लेकर भी अभी नहीं भरा मन

कैलेंडर में चौधरी चरण सिंह की तस्वीर न होने पर भड़के राकेश टिकैत, कहा- किसानों की जान लेकर भी अभी नहीं भरा मन

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार में स्थित चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के सालाना अकादमिक कैलेंडर जारी किया गया है। कैलेंडर जारी होने के बाद इस पर विवाद उत्पन्न हो गया है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी

कैलेंडर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री का फोटो प्रकाशित किया गया। लेकिन इसमें चौधरी चरण सिंह का फोटो ही नहीं लगाया गया, जबकि विश्वविद्यालय का नाम ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर है।

कैलेंडर में पूर्व प्रधानमंत्री का फोटो ना होने पर किसान नेता राकेश टिकैत भड़क गए हैं। राकेश टिकैत ने सोशल मीडिया पर इस कैलेंडर की तस्वीरें जारी करके लिखा, ‘700 किसानों की मौत से मन नही भरा जो अब किसानों के आदर्श और हमारे पूर्वजों का अपमान कर रहे हो। कैलेंडर से हटा देना न सिर्फ चौधरी चरण सिंह जी का अपमान है, बल्कि देश के हर किसान के आत्मसम्मान पर आत्मघात है।’

Advertisement