दुबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) सोशल मीडिया पर आए दिन अपने बेबाक अंदाज को लेकर छाई रहती हैं। वहीं, हाल ही में वो अपने एक ऐसे ही वीडियो कोलेकर छाई रहती हैं। दुबई की एक ईवेंट से राखी सावंत (Rakhi Sawant) का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक शेख के साथ फोटो खिंचाती दिखाई दे रही हैं।
पढ़ें :- बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की वजह से इस एक्टर का खतरे में रिश्ता? बोले- 'पत्नी मुझे दे देगी तलाक'
इस दौरान अचानक राखी एक ऐसी डिमांड कर देती हैं, जिसे सुनकर शेख हैरान रह जाते हैं और वहां से भागने के लिए कोरोना का बहाना बनाते दिख जाते हैं राखी की ड्रेस (rakhi dress) दरअसल, हाल ही में राखी सावंत (Rakhi Sawant) दुबई की एक ईवेंट से शामिल होने पहुंची थीं।
इस दौरान उन्होंने व्हाइट रंग की शेखों वाली ड्रेस भी पहनी हुई थी। इस ड्रेस के साथ उन्होंने गोल्डन शिमरी शूज और सिर पर काफी शानदार टियारा पहन रखा है। इस ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश दिख रही हैं। इस दौरान उनके साथ एक शेख भी नजर आ रहे हैं।
जिनके साथ राखी (Rakhi Sawant) पैपराजी के सामने पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में राखी (Rakhi Sawant), शेख के साथ फोटो खिंचाते हुए अचानक उनका हाथ पकड़कर गोल्डन वीजा की डिमांड करती दिखाई दे रही हैं। ये सुनकर शेख हैरान रह जाते हैं और खांसते हुए कोरोना का बहाना बनाकर भागने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन राखी (Rakhi Sawant) उनका हाथ थामकर घुटनों पर बैठ जाती हैं और उनसे लगातार गोल्डन वीजा मांगती रहती हैं। हालांकि, ये एक मजाक भर ही है और बाद में वो शेख से संग तस्वीरें खिंचवाती नजर आती हैं।