अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 22 जनवरी को यानी कल प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। इस खास मौके को भव्य बनाने के लिए हर स्तर की तैयारियां चल रहीं हैं। गर्भगृह से लेकर पूरे राम मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया जा रहा है।
पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास को मिली जान से मारने की धमकी, जानें क्या है मामला?
अतिथियों के बैठक के लिए कुर्सियों को लगाने का काम अंतिम दौर में है। रात के समय मंदिर की स्वर्णिम आभा अलग ही छटा बिखेर रही है। इस बीच राम मंदिर की मनमोह लेने वाली तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरें में राम मंदिर की भव्यता दिखाई दे रही हे।
राम मंदिर के लोकार्पण और रामलला के नवीन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है। गर्भगृह को सजाने के लिए कर्नाटक से फूल मंगाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है।
पढ़ें :- अयोध्या की जीत ने दिखा दिया है कुछ भी असंभव नहीं, ग़ाज़ियाबाद में अपने संगठन की ताक़त को दिखाएं और भाजपा को हराएं : अखिलेश यादव