Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony : अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे 10 हजार सीसीटीवी, ये है सुरक्षा का फूल प्रूफ प्लान

Ram Mandir Pran Pratistha Ceremony : अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे 10 हजार सीसीटीवी, ये है सुरक्षा का फूल प्रूफ प्लान

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) के अयोध्या जिले में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratistha Ceremony)  का इंतजार देश-विदेश में फैले करोड़ों रामभक्त कर रहे हैं। ऐसे में नगर की सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबंध किए गए हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम (Pran Pratistha Ceremony) को लेकर स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार (Special DG law and order Prashant Kumar) ने कहा कि अयोध्या में जो कार्यक्रम है वो देश और पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। उसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। सीसीटीवी (CCTV) द्वारा भी निगरानी कराई जा रही है।

पढ़ें :- Disturbing Video : यूपी के मुरादाबाद जिले में प्रिंसिपल की बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की हत्या

कार्यक्रम के दिन और उसके बाद आने वाले सभी श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई असुविधा ना हो, इसके लिए भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में 10,000 से अधिक सीसीटीवी (CCTV)  कैमरे लगाए गए हैं।

स्पेशल डीजी (Special DG) ने बताया है कि नगर की सुरक्षा को देखते हुए ऐसे उपकरणों का प्रयोग किया गया है जो कि अत्याधुनिक हैं और पुलिस के कार्यों में मददगार होंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की योजना प्राण प्रतिष्ठा समारोह (Pran Pratistha Ceremony)   और उसके बाद आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है।

Advertisement