Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पूर्व ग़ाज़ियाबाद में इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में श्रीराम लला की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह विशाल शोभायात्रा सोसायटी एक्सप्रेस गार्डन मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई तथा शोभायात्रा का समापन सोसायटी शिप्रा सन सिटी मंदिर परिसर में आरती और भंडारे के साथ हुई। समापन के मौके पर भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। शोभायात्रा में भव्य रथ पर सवार भगवान श्री राम चन्द्र जी के साथ माता सीता और लक्ष्मण भी विराजमान थे। बैंड-बाज़ों, ढोल और शहनाई ने पूरे वातावरण को राम मय बना दिया। इस भव्य शोभायात्रा में हनुमान जी का स्वरूप और वानर सेना आकर्षण का केंद्र रहे।
पढ़ें :- Ayodhya News : रामलला सरकार रजत हिंडोले पर भाइयों के साथ हुए विराजमान, दर्शन कर भक्त होते रहे निहाल
शोभायात्रा के साथ चल रही विशाल कलश यात्रा भी आकर्षण का प्रमुख केंद्र थी। इस आयोजन को लेकर इंदिरापुरम की महिलाओं मे पूर्व से ही भारी उत्साह दिखायी दे रहा था। श्री राम चन्द्र जी की शोभायात्रा मे ग़ाज़ियाबाद की महापौर सुनीता दयाल और ग़ाज़ियाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह की सुपुत्री मृणालिनी सिंह सहित राम भक्तों की भारी भीड़ देखी गयी।
इंदिरापुरम एरिया की सोसायटी एसपीएस रेसीडेंसी, पार्श्वनाथ, साया गोल्ड, कृष्णा अपरा गार्डन, आम्रपाली ग्रीन, कृष्णा अपरा सफायर, लोटस पोंड, आम्रपाली रॉयल, जी सी ग्रांड, महागुन, आदित्य मेगा सिटी, विंडसर, ऑरेंज कॉउंटी, एटीएस, कृष्णा सृष्टि, जयपुरिया व शिप्रा सन सिटी सहित अन्य सोसायटियों के निवासियों ने भगवान श्रीराम जी की शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया और श्री राम चंद्र जी आरती की। इन सभी सोसायटियों ने शोभायात्रा मे चल रहे राम भक्तों का भी भरपूर स्वागत किया।
शोभायात्रा में शामिल साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा ने भी शिरकत की। विधायक सुनील शर्मा ने कहा, इस समय पूरा देश राममय हो गया है। पूरे देश मे भगवान श्रीराम की झांकियां और शोभायात्राएं निकल रही है। यह बहुत अद्भुत वातावरण है। मैंने अपने जीवन काल में ऐसा होता हुआ कभी नहीं देखा। विधायक सुनील शर्मा ने सभी रामभक्तों को शुभकामनाएं भी दीं।
पढ़ें :- रामलला चारों भाइयों संग रजत हिंडोले पर होंगे विराजमान , नौ अगस्त से अयोध्या में बिखरेगी झूलन महोत्सव की छटा
इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और पूर्व पार्षद अभिनव जैन ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र मे यह कार्यक्रम अभूतपूर्व रहा है। किसी कार्यक्रम को लेकर इंदिरापुरम क्षेत्र के निवासियों मे इतना उत्साह पहले कभी नहीं देखा गया। इस शानदार धार्मिक आयोजन ने इंदिरापुरम वासियों को और अधिक मजबूती से जोड़ा है। 22 जनवरी को श्री राम लला अयोध्या मंदिर मे विराजमान होंगे इसको लेकर इंदिरापुरम वासी पहले से ही अतिउत्साहित है।
इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के उपाध्यक्ष मुनीश जैन ने कहा कि इस धार्मिक आयोजन की भारी सफलता ने हम सबका मनोबल बढ़ाया है। हमारा इंदिरापुरम राममय हो गया है, अब इंदिरापुरम एरिया में भविष्य मे भी सामूहिक धार्मिक कार्यक्रम होते रहेंगे। इंदिरापुरम धार्मिक उत्सव आयोजन समिति के महामंत्री प्रवेश अत्रेय के अनुसार यह कार्यक्रम वाकई ऐतिहासिक रहा है तथा उन्होंने सभी इंदिरापुरम वासियों को धन्यवाद भी प्रेषित किया।
इंदिरापुरम के वार्ड नंबर 100 के भाजपा पार्षद व सोसायटी शिप्रा सन सिटी के कार्यक्रम संयोजक संजय सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम मे पूरे इंदिरापुरम वासियों को एक साथ देखना मेरे लिए सुखद अनुभव रहा। मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि इतना बड़ा और तरह का कार्यक्रम किया जा सकता है परंतु इंदिरापुरम के निवासियों ने यह करके दिखा दिया।
पढ़ें :- राम मंदिर लहर में बीजेपी का किला भेदने वाले सांसद अवधेश प्रसाद हीरो बनकर उभरे, तो हाथ पकड़कर संसद पहुंचे अखिलेश
इंदिरापुरम के वार्ड नंबर 99 की भाजपा पार्षद व वैभव खंड एरिया की कार्यक्रम संयोजक प्रीती जैन ने कहा कि इतना बड़ा और सफल कार्यक्रम भगवान श्रीराम की कृपा से सम्भव हुआ है अब सब हम कल देव दीवाली मनाएंगे।