Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Rama Shankar Singh Patel jeevan parichay : रमाशंकर दिग्गज कांग्रेसी को हराकर बने विधायक, योगी ने दिया मंत्री पद

Rama Shankar Singh Patel jeevan parichay : रमाशंकर दिग्गज कांग्रेसी को हराकर बने विधायक, योगी ने दिया मंत्री पद

By संतोष सिंह 
Updated Date

Rama Shankar Singh Patel jeevan parichay

Rama Shankar Singh Patel jeevan parichay : यूपी के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के मड़िहान विधानसभा सीट (Marihan Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी रमाशंकर सिंह पटेल (Rama Shankar Singh Patel) ने अपना परचम लहराया था। 17वीं विधानसभा चुनाव (17th Assembly Election) में भाजपा (BJP) से रमाशंकर सिंह पटेल (Rama Shankar Singh Patel) 106517 मतों के साथ कांग्रेस के प्रत्याशी ललितेशपति त्रिपाठी (Laliteshpati Tripathi) को हराकर पहली बार विधायक निर्वाचित हुए थे। पहली बार विधानसभा पहुंचे रमाशंकर सिंह पटेल (Rama Shankar Singh Patel)  को योगी मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) में राज्य मंत्री ऊर्जा व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत प्रभार (Minister of State Power and Additional Energy Source Charge) मिला है।

पढ़ें :- IND vs SA 1st T20I : आज से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली टी20 सीरीज; जानें- कब और कहां देख पाएंगे पहला मैच

ये है पूरा सफरनामा

नाम- रमा शंकर सिंह पटेल
निर्वाचन क्षेत्र – 399, मड़िहान विधानसभा सीट
जिला – मिर्ज़ापुर
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम- स्व. शिव प्रसाद सिंह
जन्‍म तिथि- 15 जुलाई, 1969
जन्‍म स्थान- मिर्जा़पुर
धर्म- हिन्दू
जाति- पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा- स्नातकोत्तर, बीएड
विवाह तिथि- 14 फरवरी, 1989
पत्‍नी का नाम- सीता सिंह
सन्तान- दो पुत्र
व्‍यवसाय- कृषि
मुख्यावास- ग्राम गोल्हनपुर, पोस्ट-लहौरा, जनपद-मिर्जापुर।

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

पढ़ें :- J-K विधानसभा सत्र के पांचवें दिन भी आर्टिकल 370 को लेकर जमकर बवाल; विधायकों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई
Advertisement