पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
रामपुर के थाना अजीमनगर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी,जब थाना पुलिस ने 25000 रूपये का ईनामी बदमाश तहसीन को एक देशी तमंचा 315 बोर मय 02 कार0 जिन्दा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया।
110/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट में नामजद व वांछित अभियुक्त तहसीन s/o कलुआ नि0 ग्रा0 मिलक मातीपुर मैनी थाना मूंढा पाण्डेय जनपद मुरादाबाद जो काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा 25000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था जिसे आज शमशान चौराहा भोट वक्काल के पास से एक अदद अवैध तमंचा व 2 कार0 जिन्दा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरूद्ध मु0अ0सं0 151/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप का माहौल है पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार ऐसे बदमाशों की धरपकड़ जारी रहेगी जिससे आने वाले समय मे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके।
आपराधिक इतिहास
1. मु0असं0-80/2020 धारा 3/5/8 सीएस एक्ट
2. मु0अ0सं0 110/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट
3. मु0अ0सं0 151/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. एसओ रविन्द्र कुमार
2. उ0 नि0 कमलेन्द्र कुमार
3. उ0 नि0 राजपाल सिंह
4. हे0का0 491 लोकेन्द्र शर्मा
5. हे0का0 485 जुल्फिकार
6. हे0का0 560 विनीत कुमार
7. हे0का0 490 दुष्यत कुमार
रिपोर्ट:फहीम खाँन