Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. रामपुर:अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद एक्शन में रामपुर पुलिस,अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान

रामपुर:अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के बाद एक्शन में रामपुर पुलिस,अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान

By रूपक त्यागी 
Updated Date

 

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

अलीगढ़ में हुई जहरीली शराब से मौतों के बाद उत्तर प्रदेश में लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है,इसी कड़ी में जनपद रामपुर के थाना अजीमनगर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम शराब माफियाओं पर कहर बनकर टूट रहे हैं।

अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या 58 पहुंच चुकी है,अलीगढ़ के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में पुलिस व आबकारी टीम अलर्ट पर है, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि आरोपियों को बख्शा न जाये जहां भी शराब माफिया सक्रिय हैं उनको गिरफ्तार कर जेल का रास्ता दिखाया जाय, इसी आदेश का पालन करते हुए अज़ीमनगर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए देर रात्रि थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा ज्ञानी सैनी पुत्र भोपाल सैनी नि0 ग्राम नगलिया थाना अजीमनगर जनपद रामपुर को 3 जरीकैनो में करीब 120 ली0 अवैध शराब,शराब बनानें के उपकरण व 2 किलो यूरिया के साथ ग्राम नगलिया से गिरफ्तार किया गया जिसके संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त पर मु0अ0सं0 154/21 धारा 60(2) Ex Act व 272 भादवि के पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त विधिक कार्य़वाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद भी लगातार अवैध शराब के मामले सामने आ रहे हैं,अलीगढ़ के बाद अब पूरे उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस नरमी दिखाने के मूड में नही है,ऐसे अपराधियों को पुलिस ने अब जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने की ठानी है जो अवैध शराब के इस गोरखधंधे में लिप्त हैं, अजीमनगर थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह अपने कार्य के लेकर चर्चाओं में रहते हैं उनकी निष्पक्ष कार्यशैली ही उनकी पहचान है,आलाधिकारियों के निर्देशन के बाद रविन्द्र सिंह ने अपने थाना क्षेत्र को अपराधियों से निजात दिलाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है उनके एक्शन मोड़ में आते ही अपराधियों में डर का माहौल है।

रिपोर्ट:-फहीम खान

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Advertisement