Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Ramzan Mubarak: पीएम मोदी ने पवित्र महीने रमजान के शुरु होने पर दी बधाई; बोले- उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा

Ramzan Mubarak: पीएम मोदी ने पवित्र महीने रमजान के शुरु होने पर दी बधाई; बोले- उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा

By Abhimanyu 
Updated Date

Ramzan Mubarak 2025: भारत में रविवार 2 मार्च से रमजान की शुरुआत हो गयी है और आज मुस्लिम समुदाय के लोग पहला रोजा रख रहे हैं। माह-ए-रमजान का पहला रोजा रोजेदारों के लिए बेहद अहम है। वहीं, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रमजान के महीने की शुरुआत पर बधाई दी है।

पढ़ें :- शशि थरूर, बोले-बांग्लादेश में हावी भीड़तंत्र भारत के लिए गंभीर चिंता, यह प्रेस की स्वतंत्रता पर नहीं बल्कि देश के बहुलतावाद पर सीधा हमला है...

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को एक्स पोस्ट में लिखा, ‘रमज़ान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है, उम्मीद है कि यह हमारे समाज में शांति और सद्भाव लेकर आएगा। यह पवित्र महीना चिंतन, कृतज्ञता और भक्ति का प्रतीक है, साथ ही हमें करुणा, दया और सेवा के मूल्यों की याद दिलाता है। रमज़ान मुबारक!’ इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जहान-ए-खुसरो के 25वें आयोजन में भाग लिया और रमजान की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समावेशिता और सद्भाव के संदेश के लिए भारत की सूफी परंपरा की भी प्रशंसा की।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी एक आधिकारिक बयान जारी कर लोगों को पवित्र अवसर पर बधाई दी और रमजान के दौरान उपवास और मानवता की सेवा के गुणों पर प्रकाश डाला। सीएम योगी ने कहा, “इन पवित्र दिनों के दौरान, उपवास, आत्म-अनुशासन, धैर्य और पूजा जैसे अच्छे कर्म सहिष्णुता, सादगी और आपसी भाईचारे के मूल्यों को बढ़ावा देते हैं।” बता दें कि रमजान के महीने में दुनियाभर में अमन चैन कायम रखने के लिए रोजेदार उपवास या रोजा रखते हैं और अल्लाह की प्रार्थना करते हैं।

Advertisement