Ranveer Allahbadia’s shocking post: सोशल मीडिया इंडस्ट्री के पॉपुलर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया साइबर हमले के शिकार हो गए हैं. रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूबर चैनल हैक हो गया है. इतना ही नहीं, उनके चैनल पर मौजूद सभी वीडियो भी डिलीट कर दी गई है. हैकर ने उनके यूट्यूबर चैनल का नाम BeerBiceps का नाम बदलकर “@Elon.trump.tesla_live2024” कर दिया और इस बात का खुलासा उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किया.
पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट
इतना ही नहीं, हैकर ने रणवीर के प्राइवेट अकाउंट का नाम तक बदल दिया. हैकर ने रणवीर के प्राइवेट चैनल का नाम बदलकर @Tesla.event.trump_2024 कर दिया. अब रणवीर इलाहबादिया ने यूट्यूबर चैनल हैक होने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया है कि अब उनका यूट्यूबर चैनल का करियर खत्म हो गया है.
रणवीर इलाहाबादिया का यूट्यूब चैनल हैक होने की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. सोशल मीडिया पर हर कोई इसी की चर्चा कर रहा है. ऐसे में हर कोई रणवीर के बयान का इंतजार कर रहा है, जो अब सामने आ गया है.
रणवीर इलाहबादिया ने कोई ऑफिशियल बयान तो जारी नहीं किया है, लेकिन उन्होंने इंस्टाग्राम पर खाने की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है, ‘मेरे दो मुख्य चैनलों के हैक होने का जश्न अपने फेवरेट फूड के साथ. वीगन बर्गर. बीयरबाइसेप्स की मौत डाइट की मौत के साथ.’ उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक और तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह आंखों पर मास्क लगाए हुए बैठे हैं और उन्होंने एक कैप्शन लिखा है, जो फैंस को टेंशन देने वाला है. उन्होंने कैप्शन में पूछा है कि क्या यह मेरे यूट्यूब करियर का अंत है?