नई दिल्ली: भारत में ऑनलाइन कार्ड गेमिंग का काफी तेज़ी से विकास हो रहा है। तीन पत्ती गेम की शुरुआत भारत से ही हुई थी और अब लगभग पूरे विश्व के लोगों के बीच काफी चर्चित हो गया है लोग इस गेम में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। दिवाली के मौके पर अक्सर ताश पार्टी में लोग तीन पत्ती खेलते नजर आते हैं। अब आप दिवाली के अवसर पर ऑनलाइन तीन पत्ती रियल कैश में खेल सकते हैं। अगर आप भी ऑनलाइन तीन पत्ती खेलने की सोच रहे हैं तो ऑनलाइन कसीनो और तीन पत्ती से जुड़ी सारी जानकारी यहां और पढ़े ।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
अब सवाल यह है कि तीन पत्ती किसे कहते हैं ? भारत में यह पोकर कार्ड खेल तीन पत्ती काफी प्रचलित है। आपको बता दें कि ब्रिटिश खेल ‘थ्री कार्ड ब्रेग’ को देखते हुए ही तीन पत्ती की शुरुआत हुई है। इसमें आप तभी जीत सकते हैं जब आप खेल में माहिर हो। हालांकि कभी कभी किस्मत भी काम आती है। तीन पत्ती खेलने के मुख्य दो तरीके होते है– पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन। दोनों तरीकों में फर्क इतना ही है कि भारत में ऑनलाइन तीन पत्ती लीगल है जबकि ऑफलाइन लीगल नहीं है। तीन पत्ती को 52 कार्ड पैक के साथ खेला जाता है जिसमें 3 से 7 खिलाड़ी एक बार में खेल सकते हैं।
ऑनलाइन कसीनो में आप तीन पत्ती कैश में खेल सकते हैं। यह घर बैठे मोबाइल के वेब ब्राउज़र में खेल सकते हैं। साथ ही साथ आप ऑनलाइन कसीनो से संबंधित ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। iOS या Android मोबाइल के आधार पर आप ऑनलाइन कसीनो का ऐप डाउनलोड कर तीन पत्ती खेल सकते हैं।
तीन पत्ती ऑनलाइन खेलने के लिए सबसे अच्छी साइट casino days और jungle raja ऐसे दो भारतीय ऑनलाइन कसीनो है जो कई सारे कैसिनो ऐप ऑफर करते हैं। इन ऐप को आप इनकी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
तीन पत्ती ऑनलाइन कैसे खेले ?
पढ़ें :- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर एक बार फिर गूंजी किलकारी,पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म
तीन पत्ती ऑनलाइन खेल के नियम ऑफलाइन से अलग होते है। नीचे हमने इसकी जानकारी प्रदान की है कि कैसे आप ऑनलाइन तीन पत्ती किसी लाइव डीलर के साथ खेल सकते हैं।
सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि कितने की बाज़ी लगाई जाए। खेल की शुरुआत बेटिंग से होती है।
अब डीलर के कार्ड डील करने का इंतजार करें।
अपने स्क्रीन पर Fold/Play पर क्लिक करें।
अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पढ़ें :- Mike Tyson vs Jake Paul Fight : बॉक्सिंग लीजेंड माइक टायसन को 27 वर्षीय जेक पॉल ने हराया , जीते ₹338 करोड़
क्या तीन पत्ती ऑनलाइन खेलना लीगल है ?
अक्सर कई लोगों के मन में ये सवाल आता है। आपको बता दें कि पब्लिक गैंबलिंग एक्ट 1867 के तहत भारत सरकार ने ऑफलाइन गैंबलिंग पर रोक लगाई है। लेकिन ऑनलाइन गैंबलिंग पर किसी प्रकार का रोक नहीं है। इसलिए यदि आप ऑनलाइन तीन पत्ती खेलना चाहते हैं तो किसी भी ऑनलाइन कैसिनो ऐप पर खेल सकते हैं। बस आपको इतनी जानकारी रखनी होगी कि वो ऐप लाइसेंस-धारी है या नहीं। बिना लाइसेंस के कैसिनो ऐप में आपको स्कैम भी किया जा सकता है।