Rashtrapati Ka Abhibhashan: 18वीं लोकसभा के सदस्यों के शपथ ग्रहण और नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद आज गुरुवार को संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) का अभिभाषण होगा। जिसमें राष्ट्रपति मुर्मू दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। ये संयुक्त बैठक लोकसभा चैंबर (नई संसद) में होगी, जहां राष्ट्रपति का संबोधन सुबह 11 बजे होगा।
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) अपने अभिभाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली नवनिर्वाचित एनडीए सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रख सकती हैं। 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति मुर्मू का यह पहला संबोधन होगा। नई लोकसभा का पहला सत्र गत सोमवार को शुरू हुआ, जबकि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून से शुरू होगा। मुर्मू राष्ट्रपति भवन से घुड़सवार अंगरक्षकों के साथ संसद भवन पहुंचेंगी।
राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले सभी सांसदों को गुरूवार सुबह 10.30 बजे तक संसद पहुंचने और 10.55 बजे तक लोकसभा चैंबर में अपनी सीट पर बैठने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दोनों सदनों के पीठासीन अधिकारी संसद भवन के गज द्वार पर उनका स्वागत करेंगे, जहां से उन्हें पारंपरिक राजदंड ‘सेंगोल’ की अगुवाई में निचले सदन के कक्ष तक ले जाया जाएगा।
अभिभाषण के समापन के आधे घंटे बाद दोनों सदनों की अलग-अलग बैठक होगी. जहां राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति समेत अन्य कागजात सदन के पटल पर रखे जाएंगे। वहीं, सत्ताधारी दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा जिस पर सदस्य चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी दो या तीन जुलाई को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं।