Raveena Tandon Fight Video: पुलिस ने रविवार को बताया कि बॉलीवुड अदाकारा रवीना टंडन (Raveena Tandon) और उनके ड्राइवर पर मुंबई में भीड़ ने कथित तौर पर हमला किया। ड्राइवर पर लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप है। वायरल हुए एक वीडियो में स्थानीय लोगों के एक समूह ने रवीना और उनके ड्राइवर पर तीन महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म
आपको बता दें, पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार रात बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है, लेकिन खार पुलिस स्टेशन में स्टेशन डायरी में इसकी एंट्री कर दी गई है। घटना के बारे में रवीना की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
#CCTV
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि की एक्ट्रेस रवीना टंडन की गाड़ी ने किसी भी महिला को टक्कर नहीं मारी है।जो दावा किया जा रहा था की महिला को गाड़ी ने टक्कर नहीं,इस सीसीटीवी में तो कही नही दिख रहा है।#Raveenatandon #mumbai https://t.co/kRFoUFaAn7 pic.twitter.com/q4e8EHSaEa
— Indrajeet chaubey (@indrajeet8080) June 2, 2024
पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
अधिकारी ने बताया कि उनके ड्राइवर ने कथित तौर पर वाहन से तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिसके बाद भीड़ नाराज हो गई और विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि जब रवीना भीड़ से बात करने के लिए अपने वाहन से उतरीं, तो कथित तौर पर उन्हें धक्का दिया गया और मारा गया। वायरल वीडियो में रवीना को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ‘कृपया मुझे मत मारो’।