नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) की वकालत की है। उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। जिस क्षण आप इसे अनदेखा करना शुरू करेंगे, हमारा क्रिकेट स्पिनलेस (रीढ़ विहीन) हो जाएगा। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का हेड कोच के तौर पर कार्यकाल खत्म हो गया था। इसके बाद राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद का संभाला है। शास्त्री का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रद्द होने के बाद इस साल भी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) स्थगित करना पड़ा है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
The Ranji Trophy is the backbone of Indian cricket. The moment you start ignoring it our cricket will be SPINELESS!
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) January 28, 2022
बता दें कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) 13 जनवरी से खेली जानी थी, लेकिन कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हालांकि शास्त्री के ट्वीट के कुछ देर बाद ही ऐलान किया है कि इस बार रणजी ट्रॉफी दो फेज में कराया जाएगा। शास्त्री ने ट्वीट किया कि रणजी ट्रॉफी भारतीय क्रिकेट की रीढ़ है। इसकी उपेक्षा करने पर आप रीढ़हीन हो जाएंगे।
पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त
बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल (BCCI Treasurer Arun Dhumal) ने गुरुवार को बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि बोर्ड दो फेज में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का आयोजन करेगा। इसकी वजह यह है कि 27 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है। ऐसे में एक बार में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) करा पाना संभव नहीं है। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और सचिव जय शाह( jai shah) भी मौजूद थे। बोर्ड का प्लान रणजी ट्रॉफी का पहला फेज फरवरी से मार्च और दूसरा फेज जून-जुलाई में कराने की है।