Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. RBI MPC Meeting : आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा

RBI MPC Meeting : आरबीआई एमपीसी ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली।  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) आज प्रमुख ब्याज दरों पर मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसले की घोषणा कर दी है। आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) ने ब्याज दरों यानी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। इसे 6.5% पर अपरिवर्तित रखा गया है।

पढ़ें :- आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास आज हो रहे हैं पदमुक्त, भावुक पोस्ट लिखकर सहयोगियों का जताया आभार

यह वित्तीय वर्ष 2024-25 (FY25) में पहली RBI MPC घोषणा है। केंद्रीय बैंक ने पिछली लगातार छह एमपीसी बैठकों में रेपो दर को अपरिवर्तित रखा था। सातवीं बैठक में भी रेपो दर को 6.5 प्रतिशत ही रखा गया है। आरबीआई एमपीसी (RBI MPC)  की तीन दिवसीय बैठक 3 अप्रैल को शुरू हुई थी।

महंगाई दर में वृद्धि पर केंद्रीय बैंक सतर्क

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor)  ने कहा कि खाद्य पदार्थों कीमतों की अनिश्चितता के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका है। महंगाई दर में वृद्धि पर आरबीआई सतर्क बनी हुई है। एमएसएफ रेट को 6.75% पर बरकरार रखा गया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि एमपीसी के छह में पांच सदस्य रेपो रेट को अपरिवर्तित रखने के पक्ष में रहे।

आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि FY 25 में जीडीपी ग्रोथ 7% रहने का अनुमान है। आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मांग मजबूत हो रही है। वहीं निजी खपत भी बढ़ने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.8% से बढ़ाकर 6.9% कर दिया गया है।

पढ़ें :- RBI के नए गर्वनर होंगे संजय मल्होत्रा, 11 दिसंबर को संभालेंगे पदभार

जीडीपी ग्रोथ पर क्या है आरबीआई  का अनुमान

FY25 की पहली तिमाही में GDP ग्रोथ 7.2% से घटकर 7.1% रहने का अनुमान

FY25 की दूसरी तिामही में GDP ग्रोथ अनुमान 6.8% से बढ़कर 6.9%

FY25 की तीसरी तमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 7% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही के लिए GDP ग्रोथ अनुमान 6.9% से बढ़ाकर 7% किया

पढ़ें :- RBI Governor Shaktikanta Das : आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती , हालत स्थिर

महंगाई पर आरबीआई गवर्नर ने क्या अनुमान जताया?

FY25 CPI यानी खुदरा महंगाई का अनुमान 4.5% पर बरकरार

FY25 की चौथी तिमाही पर CPI अनुमान 4.7% से घटकर 4.5%

FY25 की पहली तिमाही में CPI अनुमान 5% से घटकर 4.9%

FY25 की दूसरी तिमाही के लिए CPI अनुमान 4% से घटकर 3.8%

पढ़ें :- Hello, मैं लश्कर-ए-तैयबा का CEO बोल रहा हूं, अब RBI के कस्टमर केयर डिपार्टमेंट को मिली धमकी, केस दर्ज
Advertisement