नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने आईपीएल के अगले सत्र के लिए अपने नये कप्तान की घोषणा कर दी है। आरसीबी ने पिछले सत्रों में चेन्नई के लिए खेलने वाले साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस को टीम का नया कप्तान बनाया है। फाफ को कप्तान बनाए जाने के बाद विराट कोहली ने उन्हें आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं दी है। आरसीबी ने विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह आगामी सीजन के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं और फाफ को उनके नए रोल के लिए बधाई दी है।
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
RCB द्वारा शेयर वीडियो में विराट कोहली ने कहा, ”हैलो, आप सभी के लिए कुछ अपडेट है। जैसा कि आप जानते हैं हम जल्द ही अपना सीजन शुरू करने वाले हैं। जिसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं। जैसा मैंने कहा कि नई एनर्जी के साथ इस सीजन की तरफ बढ़ रहे हैं। बता दें कि इससे पहले टीम के कप्तान रहे विराट कोहली इस जिम्मेदारी को पिछले 10 सालों से निभा रहे थे। फाफ को कप्तान बनाए जाने के बाद विराट कोहली ने उन्हें आगामी सीजन के लिए शुभकामनाएं दी है। 2011 से लेकर 2021 तक विराट कोहली टीम के कप्तान थे।