RCB Marketing Head Arrested: बेंगलुरु भगदड़ मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में पुलिस ने आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले (RCB Marketing Head Nikhil Sosale) को गिरफ्तार किया है और 3 अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है। सोसले को पुलिस ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है, वह मुंबई भागने की फिराक में था।
पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान
दरअसल, बेंगलुरु में बुधवार को आरसीबी की जीत के बाद हुई विक्ट्री परेड (RCB Victory Parade) से पहले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium) के पास हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत गयी थी और कई लोगों के घायल हो गए थे। इस मामले में गुरुवार को पुलिस ने आरसीबी, डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स (जो इवेंट की आयोजन कंपनी थी), कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। जिसके बाद आरसीबी के मार्केटिंग हेड निखिल सोसले को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, निखिल से पूछताछ में पुलिस पता लगाए कि भगदड़ में और अव्यवस्था में उनकी भूमिका कितनी गंभीर थी। इसके अलावा, डीएनए के तीन स्टाफ मेंबर्स किरण, सुमंथ और सुनील मैथ्यू को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस बीच कर्नाटक क्रिकेट संघ के सचिव शंकर और कोषाध्यक्ष जयराम फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनके घर पहुंची थी, लेकिन वे वहां नहीं मिले।
फिलहाल, पुलिस जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि कार्यक्रम के आयोजन में किन-किन नियमों की अनदेखी की गई, किसकी अनुमति से आयोजन हुआ, और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया या नहीं। इसके पीछे कौन जिम्मेदार है। इससे पहले कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने पुलिस को चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास हुई भगदड़ का जिम्मेदार माना था। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर समेत कई अफसर सस्पेंड कर दिए गए थे। वहीं, कर्नाटक के IPS अधिकारी सीमांत कुमार सिंह को बेंगलुरु का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया।