RCB vs MI WPL 2025 Match: आज 21 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग 2025 में ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है। जिसमें गतविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सामने मुंबई इंडियंस की टीम होगी। मौजूदा सीजन में दोनों ही टीमें अपने दो-दो मैच खेल चुकी हैं, जिसमें आरसीबी ने दोनो मैच जीते हैं। वहीं, मुंबई को एक में हार दूसरे में जीत मिली है। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले आरसीबी बनाम एमआई मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं
RCB vs MI मैचों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
डब्ल्यूपीएल में स्मृति मंधाना की गुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस दोनों का शानदार रिकॉर्ड रहा है। दोनों ने पिछले दो सीजन में एक-एक बार खिताब अपने नाम किया है। वहीं, लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस पांच बार एक दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमें मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आता है। दरअसल, मुंबई इंडियंस ने पांच में से तीन बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल की है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो बार ही जीत मिल पायी है।
मौजूदा सीजन की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने डब्ल्यूपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में गुजरात जाएंट्स को 6 विकेट से हराया था, जबकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। जबकि दूसरे मैच में उसे गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 5 विकेट से जीत मिली है।
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच कब खेला जाएगा?
पढ़ें :- क्या तीसरे वनडे में भी दिखेगा ड्यू फैक्टर? जानें- विशाखापत्तनम की पिच और कंडीशन्स की डिटेल
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को खेला जाएगा।
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच कहां खेला जाएगा?
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच कितने बजे शुरू होगा?
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वां मैच शुक्रवार 21 फरवरी 2025 को शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वें मैच को किस टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे?
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वें मैच को स्पोर्ट्स18 एचडी और स्पोर्ट्स18 एसडी टीवी चैनल पर लाइव देख पाएंगे।
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
RCB vs MI, डब्ल्यूपीएल 2025 का 7वें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।