Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘रामायण’ के ‘रावण’ के लिए यश के लिए हो रहे ‘असली सोने’ के कपड़े तैयार

‘रामायण’ के ‘रावण’ के लिए यश के लिए हो रहे ‘असली सोने’ के कपड़े तैयार

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Film ‘Ramayana’) में रावण की भूमिका निभाने वाले यश के कपड़े ‘असली सोने’ के बने होंगे। एक न्यूज़ एजेंसी को कॉस्ट्यूम के बारे में बताया, ‘यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे।’ पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को ‘सोने की लंका’ के नाम से जाना जाता था।

पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

ख़बरों के मुताबिक, ‘रावण लंका का राजा था जो उस समय सोने का हुआ करता था। इसलिए, असली सोने का इस्तेमाल किया गया है। वह जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं।’ सितारों से भरी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी हैं।


इसमें लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे। इसके कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म ‘पद्मावत’, ‘हाउसफुल 4’ और सीरीज ‘हीरमंडी: द डायमंड बाजार’ में अपने जौहर दिखा चुके हैं।

Advertisement