नई दिल्ली: नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की आने वाली फिल्म ‘रामायण’ (Film ‘Ramayana’) में रावण की भूमिका निभाने वाले यश के कपड़े ‘असली सोने’ के बने होंगे। एक न्यूज़ एजेंसी को कॉस्ट्यूम के बारे में बताया, ‘यश के लिए जो कपड़े बन रहे हैं वे असली सोने के होंगे।’ पौराणिक गाथाओं के अनुसार, राक्षसों के राजा रावण के साम्राज्य को ‘सोने की लंका’ के नाम से जाना जाता था।
पढ़ें :- VIDEO: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय है बहुत खुश, तेरा यार हूं में गाने पर जमकर किया डांस
ख़बरों के मुताबिक, ‘रावण लंका का राजा था जो उस समय सोने का हुआ करता था। इसलिए, असली सोने का इस्तेमाल किया गया है। वह जो भी कपड़े इस्तेमाल कर रहा है, सभी असली सोने के बनाये जा रहे हैं।’ सितारों से भरी इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका में रणबीर कपूर और मां सीता की भूमिका में पल्लवी हैं।
इसमें लारा दत्ता कैकेयी का किरदार निभा रही हैं जबकि अरुण गोविल राजा दशरथ के रूप में नजर आएंगे। इसके कॉस्ट्यूम की जिम्मेदारी डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत पर है जो फिल्म ‘पद्मावत’, ‘हाउसफुल 4’ और सीरीज ‘हीरमंडी: द डायमंड बाजार’ में अपने जौहर दिखा चुके हैं।