आगरा: ‘कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन’ के बैनर तले और निर्देशक चंद्र पंत के निर्देशन में बन रही भोजपुरी की अब तक की सबसे बड़ी बजट वाली फ़िल्म ’माही’ में बॉलीवुड व साउथ सुपरस्टार खलनायक ’प्रदीप रावत’ संग रियल सुपरस्टार ’आनंद ओझा’ आयेंगे नजर।फ़िल्म में सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत बतौर मुख्य विलेन अभिनय करते नजर आयेंगे।
पढ़ें :- Sunny Leone के नाम से खाते में हर महीने मिल रहे थे महतारी वंदन योजना के एक हजार रुपये, सच्चाई जानकर रह जाएगे हैरान
उनके विपरीत रियल सुपरस्टार आनंद ओझा बतौर लीड एक्टर अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। दिलचस्प बात ये है की सुपरस्टार विलेन प्रदीप रावत भोजपुरी में अभी तक सिर्फ एक ही फ़िल्म किए हैं, जो कई साल पहले पवन सिंह के साथ आई थीं। ये दूसरा मौका हैं जब प्रदीप रावत भोजपुरी की कोई फ़िल्म कर रहे है। ये फ़िल्म लव- एक्शन बेस्ड है जिसमें आपको लव एक्शन रोमांस कॉमेडी आदि सब एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
निर्देशक चंद्र पंत की माने तो ये फ़िल्म भोजपुरी में मील का पत्थर साबित होगी। क्योंकि हम एक ऐसी फिल्म बना रहे हैं जिसकी मेकिंग और कंसेप्ट साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हो सकेगी। आप सभी को बता देना चाहता हूं कि इससे पहले भी निर्देशक चंद्र पंत अभिनेता आनंद ओझा को लेकर ‘रण’ जैसी फिल्म बना चुके हैं जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे अरसे से हैं।
बात करे माही की तो ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और कमर्शियल है। जो दर्शकों को हेल्दी इंटरटेनमेंट देगा। फ़िल्म में रियल सुपरस्टार आनंद ओझा से टकराएंगे प्रदीप रावत जो दर्शकों को खूब इंटरटेन करेगा, क्योंकि जहां एक तरफ भोजपुरी के रियल सुपरस्टार आनंद ओझा होंगे तो वही उनके विपरीत साउथ के सबसे बड़ा विलेन प्रदीप रावत अभिनय करते नजर आएंगे। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार ’माही’ में आनंद ओझा ख़तरनाक स्टंट व एक्शन करते नजर आएंगे जो निश्चित रूप से भोजपुरी का ग्रेड बढ़ाने का काम करेगा तथा दर्शकों को भी खूब रोमांचित करेगा।