Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा Realme 12 Pro Plus, लॉन्च डेट और प्रोसेसर का भी हुआ खुलासा!

पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा Realme 12 Pro Plus, लॉन्च डेट और प्रोसेसर का भी हुआ खुलासा!

By Abhimanyu 
Updated Date

Realme 12 Pro Plus Launch date and Specifications: नए साल पर सैमसंग, वीवो, वनप्लस और रेडमी अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब इस रेस में शामिल होते हुए रियलमी ने भी अपकमिंग स्मार्टफोन को लॉन्च करने संकेत दिये हैं। जिसमें कंपनी नई सीरीज के दो नए स्मार्टफोन बाजार में उतार सकती है।

पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू

दरअसल, कंपनी ने एक्स पोस्ट शेयर की है, जिसमें ‘नो पेरिस्कोप नो फ्लैगशिप’ लिखा है। जल्द रियलमी, Realme 12 Pro सीरीज लॉन्च करेगी। प्लस मॉडल में पेरिस्कोप लेंस देखने को मिल सकता है। टिपस्टर के मुताबिक, Realme 12 Pro सीरीज को जनवरी के आखिरी हफ्ते या फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। प्लस मॉडल में कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का चिपसेट दे सकती है। इसमें स्नैपड्रैगन 7 जेन 2 SOC का सपोर्ट मिल सकता है।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

संभावित स्पेसिफिकेशन

Realme 12 Pro के दोनों ही मॉडल में पहले की तरह सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिल सकता है। बेस मॉडल में Sony IMX709 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है, जो 2X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। जबकि प्लस मॉडल में कंपनी 64MP का पेरिस्कोप लेंस दिया जा सकता है, जो 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। हालांकि, यह जानकारी लीक्स पर आधारित हैं। सटीक जानकारी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा।

Advertisement