नई दिल्ली: दिल्ली सेंट्रल के डीएम के आदेश के बाद लाल किला और आसपास के इलाके को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। दरअसल, लाल किले और उसके आसपास के इलाके में फैल रहे बर्ड फ़्लू के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए आमजन और पर्यटकों के लिए इसे अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लाल किले को आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के डायरेक्टर की अनुमति के बाद बंद किया गया है। बता दें, यहां के आसपास के इलाके में 14 कौवे और चार बतखों की मौत होने की खबर सामने आई थी। जब बाद में इनके सैंपल को टेस्ट किया गया तो बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई। बर्ड फ्लू के स्ट्रेन आठ सैंपल रिपोर्ट में सामने आए। इसके बाद एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट ने दिल्ली में बर्ड फ्लू होने की बात कही थी।