नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के खिलाफ भारत में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसकी पुष्टि केंद्र सरकार ने कर दी है। उसने बताया कि 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण 1 मई से शुरू होगा। इस चरण में 18 साल से ऊपर के हर शख्स का टीकाकरण किया जाएगा।
पढ़ें :- चुनाव नियम में बदलाव के खिलाफ कांग्रेस ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, कहा- एकतरफा संशोधन की नहीं दी जा सकती अनुमति
रजिस्ट्रेशन के लिए 28 अप्रैल से खुलेगी वेबसाइट
स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर एक पोस्टर जारी कर बताया है कि 28 अप्रैल से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट COWIN.GOV.IN पर होगा और 18 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन का डोज 1 मई से लगवाया जाएगा।
#LargestVaccineDrive pic.twitter.com/dGOxg241y1
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) April 25, 2021
पढ़ें :- ICC Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी का कार्यक्रम घोषित, भारत बनाम पाकिस्तान 23 फरवरी को दुबई में
टीकाकरण के तीसरे चरण का आगाज 1 मई से
देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान की रफ्तार को धार देने के लिए केंद्र सरकार ने 19 अप्रैल को रणनीति का खुलासा किया था। पहले दो चरणों में कुछ पाबंदियों के बावजूद तीसरे चरण में 18 साल से ऊपर के हर नागरिक के लिए टीकाकरण की सुविधा हासिल करने का दरवाजा खोल दिया गया है।
शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारीए आंकड़ों के अनुसार, देश में 16 जनवरी से अब तक कुल 14 करोड़ 9 लाख 16 हजार 417 कोविड-19 वैक्सीन के डोज लगवाए जा चुके हैं। 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू करने के फैसले के बाद कई राज्यों ने अपने यहां लोगों को मुफ्त डोज लगाने की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों के लोगों को वैक्सीन लगवाने का कोई चार्ज नहीं देना होगा।