घर परिवार में सबके साथ मिलजुलकर रहने से ही परिवार का सुख और समृद्धि आती है। भारतीय परिवारों में ससुर और बहु का रिश्ता बहुत मर्यादित माना जाता है। आज भी कई परिवार है जहां बहुएं अपने ससुर के सामने नहीं पड़ती। न ही अधिक बातचीत ही हो पाती है। कुछ परिवारों में सास और ससुर दोनो ही हर मामले में दखल देते है। ऐसे में बहस या मनमुटाव हो जाता है।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
अगर आपके ससुर के साथ रिश्ता में कुछ सही न चल रहा हो या फिर रिश्ते को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताते है। सबसे पहले तो आप अपने ससुर का सम्मान जरुर करें। हो सकता है ससुर झिझक के कारण कम बात करते हो या सख्ती से पेश आते हो। ऐसे में बड़ों की इज्जत करना उनका सम्मान करना जरुरी है।
अक्सर ससुर या बहु को आपस में बात करने में समझ नहीं आता कि क्या बात करें तो पसंद न पसंद के बारे में बात करें। जहां तक हो सके अपने ससुर की मदद करें। अगर आप पहल करेंगी तो उन्हें अच्छा लगेगा। रिश्तों को लेकर बहुत अधिक जल्दबाजी न करें। अगर शुरुआत में रिश्ते बेहतर नहीं हैं तो थोड़ा वक्त दें थोड़े वक्त के बाद रिश्ते बेहतर हो जाएंगे। एकदम से बहुत कुछ करने की जरुरत नहीं एक दम से सब ठीक करने की कोशिश ठीक नहीं।