Relationship Tips : कहावत है कि शादी का लड्डू जो खाए वो पछताए और जो न खाए वो भी पछताए। हिंदू रीति रिवाजों में शादी को सात जन्मों का बंधन कहा गया है। इसलिए शादी को बचाने के लिए चाहे पति हो या फिर पत्नी हर संभव प्रयास करते है। जबकि देखा गया है कि पति शादी के मामले में काफी दुविधा में रहते हैं। शादीशुदा पुरुष दूसरी महिलाओं को अधिक पसंद करते है। शायद यही वजह है कि पति अपनी पत्नियों को धोखा देने में भी गुरेज नहीं करते है।
हालंकि जरुरी नहीं पति ही धोखा देते है महिलाओं के धोखा देने के मामले भी कई बार सामने आते है।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
इस वजह से पति देते हैं अपनी पत्नियों को धोखा
कई बार पति दूसरों की जिंदगी से खुद की जिंदगी की तुलना करने लगते है। पतियों को लगता है कि जिससे वो खुद की तुलना कर रहे है वो उनसे बेहतर जिंदगी जी रहे हैं। उन्हें लगता है उनके के बीच प्यार और विश्वास कम हो रहा है।इस वजह से पति अपनी पत्नियों को अनदेखा करने लगते है। दोनो के रिश्ते में दूरियां आने लगती है।
कई बार अपने जीवन साथी को स्पेस न देने की वजह से भी होता है। इसका मतलब ये नही है कि आप अपने जीवनसाथी के साथ दूरी बना लें। बल्कि स्पेस का मतलब होता है कि उन्हें खुद की जिंदगी जीने दें हर छोटी बात पर रोकने टोकने से बचें। बेवजह के शक को अपने रिश्ते में जगह न दें।