benefits of drumstick leaves: सहजन की पत्तियों का इ्स्तेमाल आयुर्वेद में औषधियों को बनाने में किया जाता है। सहजन की पत्तियों ( benefits of drumstick leaves) का इ्स्तेमाल करने से मांसपेशियों में होनेलवाली ऐंठन या मसल क्रैम्प और सूजन को ठीक करने में किया जाता है। इसके अलावा अगर आपके बच्चे को खेलते समय चोट लग गई हो तो सहजन की पत्तियों का पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसका कोई साइड इफ्फेक्ट नहीं है।
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर
अगर आपको किसी भी प्रकार की चोट की वजह से सूजन और दर्द की दिक्कत रहती हैं तो आप सहजन की पत्तियों (drumstick leaves) का इस्तेमाल करके राहत पा सकते हैं। इसके लिए बस आपको इसकी पत्तियों का रस निकाल कर जहां चोट सूजन या दर्द है वहां लगा लें।
इससे न सिर्फ आपको आराम मिलेगा बल्कि सूजन की वजह से होने वाली खुजली को भी ठीक करेगा। सहजन की पत्तियों का पेस्ट या रस आप मसल्स क्रैप्म में भी लगा सकती है इससे आपको आराम मिलेगा।