Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. RENAULT DUSTER की नई जनरेशन का डिज़ाइन पेटेंट करवाया कंपनी ने जल्द ही हो सकता है लांच

RENAULT DUSTER की नई जनरेशन का डिज़ाइन पेटेंट करवाया कंपनी ने जल्द ही हो सकता है लांच

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

जुलाई 2019 में Renault ने Duster को वैश्विक मॉडल के समान डिजाइन संशोधन के साथ एक बहुत जरूरी फेसलिफ्ट दिया है। अब सेकेंड-जनरेशन की Dacia Duster के डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया गया है और माना जा रहा है कि कंपनी इस पर काम कर रही है।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स

भारत में Mid-Size SUV सेगमेंट काफी लोकप्रियता के साथ आगे बढ़ रहा है और लगातार इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। मौजूदा समय में Hyundai Creta, Kia Seltos, Nissan Kicks, Tata Harrier और MG Hector इस सेगमेंट में बेची जा रही हैं।

Renault Duster को यूरोपीय बाजार में Dacia बैज के तहत बेचा जाता है और यह पुराने महाद्वीप की सबसे किफायती SUV में से एक है। हाल ही में Duster के 7-सीटर वर्जन को एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान देखा गया था।

इनमें MG Hector Plus और Tata Safari का नाम शामिल है और आने वाले कुछ समय में Hyundai Creta का 7-सीटर वर्जन Hyundai Alcazar भी बाजार में उतारा जाएगा। बिगस्टर कॉन्सेप्ट पर आधारित नेक्स्ट-जेनरेशन Duster पर भी काम चल रहा है और माना जा रहा है कि यह नए ग्लोबल आर्किटेक्चर पर आधारित होगी।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर
Advertisement